दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल और आम आदमी पार्टी के बीच एक नई जंग शुरू हो सकती है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर दिल्ली डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन के चेयरमैन जैस्मिन शाह को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है। उपराज्यपाल के आदेश के बाद जैस्मिन शाह के कार्यालय के कर्मचारियों को भी वापस बुला लिया गया है। उनके सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पर भी ताला जड़ दिया गया है।
दरअसल भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने शिकायत दर्ज की थी कि जैस्मिन शाह अपने कार्यालय का दुरुपयोग अरविंद केजरीवाल (आम आदमी पार्टी) की राजनीतिक उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए कर रहे थे। इस शिकायत के बाद गुरुवार शाम उपराज्यपाल ने जैस्मिन शाह की बर्खास्तगी के आदेश जारी किए।