Delhi- सीएम ने कोरोना ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले डॉक्टर के परिवार को सौंपी 1 करोड़ की सहायता राशि

22 मई 2021 दिल्ली। कोरोना महामारी से आम जनता को बचाने के लिए लगातार काम कर रहे अनेक डॉक्टर्स भी कोरोना से संक्रमित हो रहे…

Delhi

22 मई 2021

दिल्ली। कोरोना महामारी से आम जनता को बचाने के लिए लगातार काम कर रहे अनेक डॉक्टर्स भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे ही कोरोना ड्यूटी के दौरान संक्रमण का शिकार होने से दिल्ली (Delhi) के 26 वर्षीय डॉ अनस अपनी जान गंवा चुके हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज डॉ अनस के परिवार से मुलाकात कर सांत्वना देने के साथ ही सहायक राशि के रूप में 1 करोड़ रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान अनस के पिता ने कहा कि उनका बेटा एक कोरोना वॉरियर्स था जिसने लोगों की सेवा करते हुए अपनी जान गंवाई है।

उत्तराखण्ड सरकार ने Black fungus को किया महामारी घोषित

बताते चलें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 100 से ज्यादा डॉक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं।

Fight against corona: ग्रामीण क्षेत्रों में करें ​अधिक से अधिक सैंपलिंग- बैठक में बोले मुख्यमंत्री