उत्तराखंड सदैव ही अपने वीर सपूतों के विख्यात रहा है, ऐसा ही इस बार भी हुआ है प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिनिधित्व का अवसर है एक और उत्तराखंड के लाल को मिला है हम बात कर रहे हैं देहरादून के राजेंद्र नगर में रहने वाले कैप्टन शुभम की जो 72 वें गणतंत्र दिवस की परेड में राजपथ (Rajpath) पर समविजय टीम का नेतृत्व करते दिखेंगे।
27 जनवरी को दो दिनी दौरे पर अल्मोड़ा आएंगे सीएम त्रिवेन्द्र रावत (CM Trivendra Rawat), देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
कैप्टन शुभम को आरडी परेड में कोर ऑफ सिग्नल के “Advance electronic warfare system” समविजय (Rajpath) का नेतृत्व करने का अवसर मिला है, इससे पहले उन्होंने 15 जनवरी को सेना दिवस पर भी अपने दस्ते को लीड किया था।
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/