देहरादून सड़क हादसा : पुलिस ने कंटेनर चालक को किया गिरफ्तार

कौलागढ़ जाते हुए मैं चौराहा लगभग पार कर चुका था…। तभी कंटेनर में जोर का झटका लगा…और मैं गाड़ी स्टार्ट छोड़ नीचे उतर गया। पीछे…

Dehradun road accident: Police arrested container driver

कौलागढ़ जाते हुए मैं चौराहा लगभग पार कर चुका था…। तभी कंटेनर में जोर का झटका लगा…और मैं गाड़ी स्टार्ट छोड़ नीचे उतर गया। पीछे देखा तो लाशें बिखरी हुई थीं…। इनोवा का एक हिस्सा मेरी गाड़ी से चिपका हुआ था….। दूर पेड़ के पास इन्नोवा बिल्कुल खत्म पड़ी थी।

बड़ी गाड़ी मेरी थी मैं ही फसूंगा यह सोचकर घबरा गया था साहब… और नंबर प्लेट उखाड़कर वहां से भाग गया। देहरादून हादसे में फरार कंटेनर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद के इस वाकये को चालक ने पुलिस के सामने बताया। फिलहाल पुलिस उससे और भी पूछताछ कर रही है।

उस रात घटनास्थल पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने चालक को एफआरआई की ओर भागते हुए भी देखा था। ऐसे में पुलिस उसकी मैन्युअली तलाश कर रही थी। चालक का नाम पता मिलने पर उसके घर दबिश दी गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। नंबर बंद था जिसकी वजह से लोकेशन का भी पता नहीं चल पा रहा था।

ऐसे में पुलिस ने आखिरकार चालक रामकुमार को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया। चालक ने पकड़े जाने के बाद सारी कहानी पुलिस को बता दी। आमतौर पर जिस तरह से हादसों में कार्रवाई होती है उसे सोचकर ही चालक बेहद घबरा गया था। कंटेनर के पीछे का दृश्य हर किसी को विचलित कर देने वाला था। ऐसे में उसकी घबराहट भी लाजिमी है। उसने पुलिस को सूचना नहीं दी और नंबर प्लेट लेकर भागा यानी साक्ष्य छुपाना फिलहाल यही उसकी दो गलतियां नजर आ रही हैं। इन्हीं की पुलिस पड़ताल कर रही है।