Dehradun: Parvatiya Ramlila Committees Ramlila staging started, the couple played the role of husband and wife
देहरादून, 16 अक्टूबर- पर्वतीय रामलीला(Ramlila) कमेटी देहरादून की ओर से पहली नवरात्र से रामलीला का मंचन प्रारंभ हो गया है।
रामलीला का उद्घाटन विधायक उमेश शर्मा (MLA Umesh Sharma )द्वारा किया गया। इस बार महिला पात्रों के द्वारा भी अधिक संख्या में अभिनय किया जा रहा है।
पहले दिन की रामलीला (Ramlila)में शिव जी के पात्र के रूप में ललित चंद्र जोशी एवं पार्वती के रूप में उनकी पत्नी निर्मला जोशी द्वारा सजीव अभिनय किया गया।
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष जीवन सिंह बिष्ट, महासचिव मदन मोहन जोशी, कोषाध्यक्ष कैलाश चंद पाठक, सलाहकार ललित चंद्र जोशी, सीएमआई कॉलेज के निदेशक एवम सलाहकार ललित मोहन जोशी, बच्ची सिंह बिष्ट , निदेशक संदीप ढैला , हरीश भंडारी सहित सभी पदाधिकारी तथा क्षेत्रीय जनता उपस्थिति रही।
सलाहकार ललित चन्द्र जोशी ने बताया कि इस बार की रामलीला में कुमाऊनी रामलीलाओं की तरह चौपाई ,छंद , राग रागिनी, में पात्रों द्वारा अभिनय किया जा रहा है ।
मंचन के अधिकतर पात्र सचिवालय एवं विधानसभा में कार्यरत कर्मचारी हैं।