देहरादून, 25 जनवरी 2022 – सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब की ओर से गणतंत्र दिवस के मौके पर बुधवार को क्लब के 13 महिला एवं पुरुष धावक आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन के तहत 26 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर सचिवालय झंडारोहण में उपस्थित होंगे।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर महिला व पुरुष धावकों द्वारा प्रति व्यक्ति प्रति ध्वज 26 किमी की दूरी के हिसाब से कुल 338 किलोमीटर की दूरी राष्ट्रीय झंडे के साथ दौड़ पूरी की जाएगी। जो कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सचिवालय कार्मिकों द्वारा राष्ट्रीय झंडे के साथ पूरी की गई दूरी का रिकॉर्ड होगा।
इस दौड़ में गोदावरी रावत, रंजना, जीएन पंत, दिनेश चंद्र, ललित चन्द्र जोशी,राजेंद्र प्रसाद जोशी, कुशल महर, डॉ अशोक मिश्रा, सीएस बोरा, राजकुमार पाठक, रमेश सिंह बर्थवाल, मनोज भट्ट एवं राजीव नयन पांडे के द्वारा प्रतिभाग कर दौड़ पूरी की जाएगी।
क्लब के अध्यक्ष ललित चंद्र जोशी ने बताया कि एथलेटिक क्लब प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को 15 किलोमीटर एवं 26 जनवरी को 26 किलोमीटर की दौड़ राष्ट्रीय झंडे के साथ दौड़ाने का मकसद सचिवालय कार्मिकों दौड़ में प्रतिभाग करते हुए उनकी शारीरिक और मानसिक मजबूती के साथ साथ देश प्रेम की भावना भी प्रदर्शित होती है।