देहरादून जीएसटी विभाग ने की छापेमारी, लाखों का गुटका पान मसाला किया जब्त

उत्तराखंड सरकार सिन टैक्स चोरी को लेकर सख्त हो गई हैं। इसी क्रम में पान मसाला, गुटखा, बीड़ी और तंबाकू में होने वाली कर चोरी…

Dehradun GST department conducted raids and confiscated gutka pan masala worth lakhs

उत्तराखंड सरकार सिन टैक्स चोरी को लेकर सख्त हो गई हैं। इसी क्रम में पान मसाला, गुटखा, बीड़ी और तंबाकू में होने वाली कर चोरी के खिलाफ देहरादून यूनिट द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत एक अक्टूबर की देर शाम GST डिपार्टमेंट ने देहरादून राजा रोड स्थित कई गोदामों में छापा मारा।

देहरादून के राजा रोड स्थित पान मसाला के कई गोदामों में GST के एडिशनल कमिश्नर पी एस डुंगरियाल और ज्वाइंट कमिश्नर अजय सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान जीएसटी की टीम ने 50 नग पान-मसाला और गुटखा सीज किए।

डिप्टी कमिश्नर अजय बिरथरे ने बताया कि सीज किए गए 50 नग पान- मसाला और गुटखा में से 26 नग में की जा रही टैक्स चोरी के तकरीबन 6 लाख रुपए नियमानुसार वसूले गए हैं। उन्होंने बताया कि बचे हुए अन्य पान-मसाला और गुटखा के दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा है। वहीं, अगर दस्तावेज गलत पाए जाते हैं तो इन पर भी नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।