बड़ी खबर :- डैमेज कंट्रोल में उत्तराखंड भाजपा,वरिष्ठ नेता खंडूरी को मनाने की कवायद

डेस्क :- भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व सीएम व वर्तमान सांसद भुवन चंद्र खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों…

डेस्क :- भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व सीएम व वर्तमान सांसद भुवन चंद्र खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों के बीच बीजेपी ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश शुरु कर दी है,
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के साथ भुवन चंद खंडूरी के दिल्ली आवास पहुंचे हैं सूत्रों के अनुसार भाजपा खंडूरी को मनाने की कोशिश कर रही है । सूत्रों के अनुसार खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं |
दिल्ली में मनीष खंडूरी और राहुल गांधी की भी मुलाकात हुई थी।सूत्रों से पता लगा है कि मनीष खंडूरी को लेकर हरीश रावत, इंदिरा हृदयेश और प्रीतम सिंह पहले ही सहमति दे चुके हैं । इसलिए मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष अंतिम समय में भुवन चंद खंडूरी को मनाने की कोशिश कर रहे हैं । मालूम हो कि शनिवार को ही राहुल गांधी का उत्तराखंड में कार्यक्रम है।