देहरादून: विधानसभा बजट सत्र के लिए कार्य मंत्रणा बैठक, 18 फरवरी से शुरू होगा सत्र

देहरादून: सोमवार को विधानसभा सभागार में आगामी बजट सत्र की तैयारियों को लेकर कार्य मंत्रणा और सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 18…

Uttarakhand Budget

देहरादून: सोमवार को विधानसभा सभागार में आगामी बजट सत्र की तैयारियों को लेकर कार्य मंत्रणा और सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 18 फरवरी से शुरू होने वाले सत्र के एजेंडे पर चर्चा की गई। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने सभी दलों के नेताओं से अपील की कि वे आगामी सत्र में सौहार्दपूर्ण भूमिका निभाएं।

संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कार्य मंत्रणा बैठक में 20 फरवरी तक के सत्र की कार्यवाही तय की गई है। इस दौरान दो विधेयक और तीन अध्यादेशों को विधानसभा सत्र में पास करने की योजना है। उन्होंने कहा कि सत्र की अवधि फिलहाल 20 फरवरी तक तय की गई है, और इसके बाद आगामी कार्यवाही के लिए फिर से कार्य मंत्रणा बैठक आयोजित की जाएगी।

विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में जनता के सवालों पर पर्याप्त चर्चा नहीं हो पाती है। विशेष रूप से सोमवार का दिन मुख्यमंत्री के जवाब देने के लिए नियत होता है, लेकिन मुख्यमंत्री के पास कई विभाग हैं, इसलिए विपक्ष ने सत्र को लंबा करने की मांग की है। कांग्रेस पार्टी अपने ज्वलंत मुद्दों को लेकर रणनीति तैयार कर रही है, जो शाम तक तय की जाएगी।

कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया कि अब तक विधानसभा सचिवालय को 521 सवाल प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि 18 से 20 फरवरी तक का एजेंडा तय कर लिया गया है, और आगे के एजेंडे के लिए फिर से कार्य मंत्रणा समिति की बैठक की जाएगी। 18 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा, उसके बाद 3:00 बजे अभिभाषण का वाचन होगा। 19 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी, और 20 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आय-व्यय बजट का प्रस्तुतीकरण होगा, जिसमें सामान्य बजट और विभागीय बजट पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।