Dehradun: BJP fields Baluni in front of Congress’s Godiyal in Garhwal, trusts TRS on Haridwar seat, tickets of Nishank and Tirath canceled
देहरादून, 13 मार्च 2024- उत्तराखंड के राजनीति से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है, बीजेपी ने मौजूदा सांसद दो पूर्व मुख्यमंत्रियों का टिकट काट दिया है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को हरिद्वार से प्रत्याशी बनाया गया है।
पौड़ी लोकसभा सीट पर पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी गोदियाल के समय बलूनी को उतार जातीय समीकरण साधने के प्रयास हैं तो हरिद्वार पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को मैदान में उतारा है।
इस कवायद में मौजूदा सांसद रहे दो पूर्व मुख्यमंत्रियो तीरथ सिंह रावत और डा. रमेश पोखरियाल निसंक का टिकट काट दिया गया है। तीरथ अभी गढ़वाल से तो निशंक हरिद्वार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
भाजपा की दूसरी सूची में 72 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है।उत्तराखंड की 3 सीटों पर भाजपा ने पहले प्रत्याशी के घोषित कर दिए थे दूसरी सूची में राज्य के शेष दो सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है।