स्वच्छ गंगा के संदेश के साथ हुई रिले मैराथन,हरिद्वार में गंगाघाट की की सफाई

स्वच्छ गंगा के संदेश के साथ हुई रिले मैराथन,हरिद्वार में गंगाघाट की की सफाई

IMG 20200202 WA0014
IMG 20200202 WA0011

डेस्क-: सचिवालय एथलेटिक्स क्लब द्वारा सचिवालय से हरिद्वार तक लगभग 60 किलोमीटर अखण्ड मेराथन दौड़ निर्मल गंगा एवम प्लास्टिक मुक्त पर्यावण के लिए की गई.

IMG 20200202 WA0013

इस टीम को गंगा सभा व हरिद्वार मेला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया.
एथलेटिक क्लब की रिले मैराथन दौड़ सुबह 6:30 बजे सचिवालय से अपर सचिव सचिवालय प्रशासन प्रताप शाह द्वारा 6:30 बजे दौड़ का शुभारंभ किया गया. दौड़ 11:30 बजे हर की पैड़ी पर समाप्त हुई जिसे अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा द्वारा स्वागत किया.

IMG 20200202 WA0014


दौड़ के बाद सचिवालय क्लब के सभी सदस्य द्वारा गंगा घाट की सफाई का कार्यक्रम किया गया जो 2:00 बजे तक चला उसके ऊपर आरती गंगा सभा द्वारा क्लब के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया.

IMG 20200202 WA0010


यह एथलीट रहे दौड़ में शामिल

IMG 20200202 134039