देह व्यापार के धंधे ने ‘जन्नत’ को पहुंचा दिया जन्नत

सलीम मलिक जीजा साले ने की महिला की हत्या रामनगर। देह व्यापार के धंधे ने ‘जन्नत’ जन्नत में पहुंचा दिया। मामला रामनगर के पास पीरूमदारा…

jija sale ne ki mahila ki hatya 1

सलीम मलिक

जीजा साले ने की महिला की हत्या


रामनगर। देह व्यापार के धंधे ने ‘जन्नत’ जन्नत में पहुंचा दिया। मामला रामनगर के पास पीरूमदारा का है। एक सप्ताह पहले नंदपुर सिंचाई नहर में मिले युवती के शव के मामले का खुलासा करते हुए उसके हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड के पीछे देह व्यापार का काला धंधा इसके वजह बना था।

jija sale ne ki mahila ki hatya
https://uttranews.com/2019/06/23/sad-news-in-the-absence-of-the-father-innocent-of-playing-with-the-power-tailor-and-the-death-of-this-area-of-%e2%80%8b%e2%80%8balmora-is-the-case/


चोरपानी निवासी सोनू सैनी पुत्र पूरन सैनी क्षेत्र के सफेदपोशों को युवतियां सप्लाई करने के काले कारोबार में लिप्त था। जिसके चलते उसकी नज़र नई युवतियों पर रहती थी।

इसी बीच उसकी नज़र बिजनौर राजा का ताजपुर निवासी रुखसार नामक युवती पर पड़ी तो सोनू ने उसे अपने मोहपाश में फांस लिया। अपने परिवार के साथ नोयडा में रहने वाली बिजनौर जिले के मूल की रुखसार को देह व्यापार के कारोबार में डालने के लिए सोनू ने पहले से ही मीना नामक युवती से विवाहित होने के बाद भी उसका धर्म परिवर्तित कराकर ‘प्रिया’ नाम देकर दूसरी शादी कर ली। विवाह के बाद सोनू ने प्रिया को देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। इस दौरान सोनू-प्रिया के दो बच्चे भी हुए। बाद में प्रिया देह व्यापार के धंधे से उकताकर अपने बच्चों को सोनू के पास ही छोड़कर कहीं चली गई।

https://uttranews.com/2019/06/23/almost-all-the-foreign-tourists-police-and-intelligence-investigators-found-dead-in-suspense-here-in-almora-read-full-news/


रुखसार उर्फ प्रिया के जाने के बाद सोनू ने रुखसार की छोटी विवाहित बहन जन्नत उर्फ निखत पत्नी अंकित शर्मा उर्फ आदिल पुत्र शरद कुमार निवासी सी 123/5, भजनपुरा, दिल्ली पर डोरे डालने शुरू कर दिये।
अंकित से प्रेम विवाह करके उसका भी धर्म परिवर्तन करवाकर आदिल बनाने वाली जन्नत को जल्दी ही सोनू ने अपनी वाकपटुता के जाल में फंसाकर उसे भी देह व्यापार के धंधे में झोंक दिया।

https://uttranews.com/2018/10/04/ramnagar-me-vivahita-ko-jaan-se-marne-ka-aarop/?relatedposts_hit=1&relatedposts_origin=1196&relatedposts_position=1

इसी दौरान बीच में जन्नत व सोनू में किसी बात पर बात बिगड़ गई। जिससे दोनो के संबंधों में खटास आ गई। इसके बात सोनू ने एक बार फिर अपनी मधुर वाणी के जाल में फंसाते हुए जन्नत को 9 जून को रामनगर बुलवा लिया। बाद में प्लान के तहत सोनू ने अपनी पहली पत्नी मीना के भाई गुड्डू उर्फ राहुल सैनी पुत्र ओमप्रकाश निवासी रफाकतपुरा, अमरोहा उप्र के साथ मिलकर पीरुमदारा के एक किराये के घर में जन्नत की बिजली के तार से गला घोंटकर हत्या कर दी।

https://uttranews.com/2018/05/25/%e0%a4%85%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a5%9c%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%a7-%e0%a4%85%e0%a4%b5%e0%a4%b8%e0%a5%8d/


हत्या के बाद सोनू ने शिनाख्त मिटाने के लिए उसके चेहरे को पेट्रोल से जलाकर उसकी लाश को अपने साले गुड्डू की मदद से नंदपुर की सिंचाई नहर में फेंक दिया। शातिर सोनू ने जन्नत की लाश की शिनाख्त के लिए पुलिस को गुमराह करने के लिए जन्नत के हाथ में कलावा भी बांध दिया था।

https://uttranews.com/2019/04/22/to-save-the-earth-the-appeal-of-the-minorities-the-primary-school-was-celebrated-in-bajela/

प्रकरण की जांच के दौरान जन्नत के कपड़ों व फोटो से उसके पति ने शिनाख्त करते हुए जन्नत व सोनू की जुगलबन्दी का राज खोला तो पुलिस के हाथ हत्यारों तक पहुंच गये। दोनो हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

https://uttranews.com/2018/06/07/%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80/