पिथौरागढ़। पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 महिलाओ सहित 4 लोगो को गिरफ्तार किया है। कई दिन से पुलिस को उक्त लोगो के खिलाफ इस अनैतिक धंधे की शिकायत मिल रही थी।
पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट ने मुखबिर की सूचना पर रविवार शाम स्टेडियम के पास जगदम्बा कॉलानी में छापा मारा। छापेमारी के दौरान एक किराये के मकान के कमरे में देह व्यापार कर रही दो महिलाओं और दो पुरुष को पुलिस टीम ने रंगे हाथ धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में 28 वर्षीय चंद्रप्रकाश पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम दिग्तोली पिथौरागढ़ तथा मनोज कुमार पुत्र जगदीश राम निवासी तल्ली सार, खतीगांव पिथौरागढ़ शामिल हैं। पकड़ी गईं दोनों महिलाएं भी पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली हैं। चारों आरोपियों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ध्यान सिंह, एसआई सुशीला आर्या, एएचटीयू के एसआई पूरन चंद्र मेलकानी, कांस्टेबल बृजमोहन बहुगुणा, मनोज देव, राजेंद्र प्रसाद व सुनीति गिरी शामिल थे।