डिग्री काँलेज भिकियासैंण (Degree college bhikiyasen) में शुरू हुई 7 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला

Degree college bhikiyasen भिकियासैंण, 23 नवंबर 2020- (Degree college bhikiyasen) राजकीय महाविद्यालय भतरोंजखान में वर्चुअल माध्यम से एप्लाइड एसपीएसएस एण्ड रिसर्च मेथोलोजी विषय पर सात…

IMG 20201123 WA0022

Degree college bhikiyasen

IMG 20201123 WA0022

भिकियासैंण, 23 नवंबर 2020- (Degree college bhikiyasen) राजकीय महाविद्यालय भतरोंजखान में वर्चुअल माध्यम से एप्लाइड एसपीएसएस एण्ड रिसर्च मेथोलोजी विषय पर सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू हो गयी है। जिसका शुभारंभ उच्च शिक्षा उन्नयन समिति उत्तराखण्ड के उपाध्यक्ष प्रो. बीएस बिष्ट ने किया।

अल्मोड़ा के बडन मैमोरियल चर्च (Budden Memorial Church) में हुई प्रार्थना सभा, विश्व शांति की कामना की

सोमवार को किसानों फाउंडेशन दिल्ली के तत्वाधान में शुरू हुई कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रो. बिष्ट ने कहा एसपीएसएस कम्पयूटर साफ्टवेयर के माध्यम से विभिन्न मानविकी विषयों में शोध करने वाले शोधार्थियों को शोध कार्य करने में आसानी होगी तथा आने वाली विभिन्न कठिनाइयों का निराकरण होगा।

उन्होंने कहा इस तकनीकी के प्रयोग से शोध कार्य में गुणवत्ता में सुधार आयेगा व आसानी से तय समय के अंतर्गत शोधार्थी सही निष्कर्ष तक पहुचेंगे।

साथ ही अब तक जो शोध करने में विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था अब वह दूर हो जायेंगी। यह साफ्टवेयर शोध कार्य के लिये मिल का पत्थर साबित होगा। इसी के उद्देश्य से उच्च शिक्षा विभाग ने विस्तारपूर्वक इसकी जानकारी व कार्यप्रणाली समझने के लिये 7 दिवसीय कार्यशाला आयोजित (Degree college bhikiyasen) की है।

कार्यशाला में उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. कुमकुम रौतेला, प्राचार्य सीमा श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार, गजेंद्र सिंह, उर्वशी पांडे, पूनम,दीपक जोशी, रूपा यादव, सुशील कुमार आदि लोग वर्चुअल माध्यम से मौजूद थे ।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/