रक्षा मंत्री – पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत अगले साल नौसेना के बेडे में होगा शामिल

  कोच्चि: राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत (आईएसी) को अगले साल नौसेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा। आईएसी…


 

कोच्चि: राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत (आईएसी) को अगले साल नौसेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा। आईएसी के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करने के बाद एक बयान में राजनाथ ने इसे भारत का गौरव और आत्मानिर्भर भारत का एक बेहतरीन उदाहरण बताया। उन्होंने कहा, ‘‘ आईएसी को अगले साल बेड़े में शामिल करना, भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर एक बड़ा तोहफा होगा।’’ सिंह ने यहां कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड का दौरा किया, जहां आईएसी का निर्माण किया जा रहा है।

अल्मोड़ा:: बोले पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र(CM Trivendra Rawat), प्रदेश में नहीं कोई संवैधानिक संकट

सगाई तो हुई लेकिन सात फेरे नहीं ले पाए ये सितारे

बता दें कि इसी महीने के पहले हफ्ते में भारतीय नौसेना को  करीब 50 हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव को रक्षा मंत्रालय से मंजूरी मिली है। चीन के बढ़ते नौसैनिक ताकत के देखते हुए पनडुब्बियों को मजबूत करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने इस परियोजना को अनुमति दी गई।