उधर चंपावत जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी अधिकृत ज्याति राय ने भी र्निविरोध जीत दर्ज की है। यहां जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर भी बीजेपी अधिकृत मोहन सिंह कुंवर र्निविरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं।
उपाध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन
पिथौरागढ़। जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए शनिवार को तीन सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया। जांच में सभी के नामांकन सही पाए गए। सोमवार को नाम वापसी की तिथि है जबकि 7 नवंबर को उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वालों में भट्यूड़ा सीट से जिला पंचायत सदस्य चुने गए कोमल सिंह, बीजेपी से बागी होकर सरमोली सीट से चुनाव जीते जगत सिंह तथा तीसरे प्रत्याशी चंदन सिंह शामिल हैं।