उत्तराखंड के 13 वें, पुलिस महानिदेश बने दीपम सेठ, गृह सचिव ने जारी किए आदेश

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को बनाया गया है। शासन में गृह सचिव शैलेश बगौली ने इस संदर्भ में आदेश जारी…

Deepam Seth became the 13th Director General of Police of Uttarakhand, Home Secretary issued the order

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को बनाया गया है। शासन में गृह सचिव शैलेश बगौली ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं। दीपम सेठ की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति खत्म होने के बाद से ही लगातार उनके पुलिस महानिदेशक के रूप में तैनाती मिलने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थी। ऐसे में सोमवार को शासन ने कयासों को सच साबित करते हुए पुलिस महानिदेशक के रूप में दीपम सेठ को जिम्मेदारी देने से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है। वहीं दीपम सेठ 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। दीपम सेठ राज्य के 13वें पुलिस महानिदेशक होंगे।

बता दे कि उत्तराखंड पुलिस को नया पुलिस महानिदेशक मिल गया है। गृह विभाग ने दीपम सेठ को पुलिस महानिदेशक बनाए जाने का आदेश जारी किया है। उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक के तौर पर स्थाई तैनाती को लेकर पिछले लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार के पुलिस महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद अभिनव कुमार को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया गया था।

हालांकि यूपीएससी को सात अधिकारियों के नाम भेजे गए थे, जिसमें अभिनव कुमार का नाम भी शामिल था। लेकिन यूपीएससी ने तीन नाम के पैनल में उनका नाम शामिल नहीं किया, ऐसे में उनका पुलिस महानिदेशक पद से दावेदारी खत्म हो गई। जिसके बाद पैनल में पहले नंबर पर शामिल 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को शासन ने पुलिस महानिदेशक के पद पर जिम्मेदारी सौंप दी है। वहीं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से सचिवालय में नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने शिष्टाचार भेंट की।