बल्टा सीट पर दीपक के प्रचार ने पकड़ा जोर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले की बल्टा सीट पर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे दीपक मेहता का प्रचार जोर पकड़ने लगा है। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर…

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले की बल्टा सीट पर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे दीपक मेहता का प्रचार जोर पकड़ने लगा है। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी समर में कूदे दीपक ने सोमवार को विभिन्न गांवो में जाकर लोगों से वोट मांगे। दीपक मेहता ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहा कि वह इसी क्षेत्र के निवासी होने के कारण जनता के दुख तकलीफों को अच्छी तरह समझते है। और इंटक से जुड़े होने के सा​थ उन्होने आल्पस फैक्ट्री, जल संस्थान के मजदूरों, ग्रामीणों के संघर्ष में हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया है। गांवों की समस्याओं को लेकर भी वह मुखर रहे है चाहे वह पेयजल की समस्या हो या गुलदार का आतंक उनका प्रयास रहा है कि लोगों की दुख तकलीफों को शासन प्रशासन तक पहुंचाकर उसका समाधान निकाला जाये। कहा कि और जीतने पर क्षेत्र की समस्याओं को हल करना उनका दायित्व होगा। दीपक मेहता ने अपने समर्थकों के साथ माट, मटेना, मैचून, कुटगोली, उडयारी, शैल, घुरसों, बिन्तोला, बल्टा, हवालबाग आदि गांवो में संपर्क किया। उनके साथ धीरज मेहता, राकेश बिष्ट, गोपाल धामी, किशन सिंह, सुरेन्द्र बिष्ट, प्रताप सिंह, राहुल जोशी, उदय मेहरा, कमलेश जोशी आ​दि मौजूद रहे।