shishu-mandir

अल्मोड़ा की बल्टा जिंप सीट पर निर्दलीय दीपक ने ठोकी ताल,कहा राजनीतक दल खेल रहे हैं जनता के जज्बातों से

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा:- जिला पंचायत सदस्य सीट बल्टा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता दीपक सिंह मेहता ने अपना नामांकन किया। लगभग 2 बजे अपने समर्थकों के साथ दीपक सिंह जिला पंचायत अल्मोड़ा में पहुँचे। उनके अधिवक्ता दीपक नगरकोटी ने दीपक सिंह का पर्चा चुनाव अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के पाश्चात्य उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया। दीपक सिंह ने बताया कि पार्टी पॉलिटिक्स पर अब जनता को अपने क्षेत्रीय मुद्दों पर विश्वास नहीं रहा क्योंकि पार्टी पाँलिटिक्स हमेशा दवाब में होती है व पार्टी समर्थित प्रत्याक्षी जनता के लिये नहीं बल्कि पार्टी के लिये कार्य करते है। जनता अपने क्षेत्रीय मुद्दों से इतने गंभीर रूप से पीड़ित है कि उनको अब राजनैतिक पार्टियों पर विश्वाश नहीं रहा है। जनता के द्वारा जनता के लिये चुना प्रतिनिधि ही अपने क्षेत्र के लिये लड़ सकता है, दीपक सिंह ने बताया कि सुवरों व बंदरो से आज गाँव की खेती बर्बाद हो चुकी है जो उनका प्राथमिक मुद्दा है। आपदा पीड़ितों को उनका मालिकाना हक दिलवाना, पेयजल समस्या उनके मुख्य मुद्दों में रहेगा। जो व्यक्ति क्षेत्र में ही नही रहते उनको चुनकर अब जनता अपने वोट का मजाक नहीं बनाना चाहती व जो पैसों के दम पर वोटरों को लुभाने की कोशिश करते है ये चुनाव उनके लिये सबक लेने का काम करेंगे। दीपक सिंह ने विश्वाश जताया कि पिछले 7 वर्षों से जो आंदोलन वो अपने क्षेत्र के विकास के लिये कर रहे है अब उन मुद्दों की निर्णायक लड़ाई का वक्त आ गया है। उन्होंने जनता से क्षेत्र के विकास के लिये वोट देने की अपील की। उनके साथ धीरज मेहता, सुरेंद्र बिष्ट, प्रताप सिंह, राकेश बिष्ट, खीम सिंह, उदय मेहरा, कमलेश जोशी, भुवन् पाण्डेय, राहुल जोशी, विक्की, गोपाल धामी, समेत कई समर्थक नामांकन प्रक्रिया में मौजूद थे।

new-modern
gyan-vigyan