Deepak Kargeti postpones fast unto death after assurance of fair investigation
देहरादून, 15 सितंबर 2022- उद्यान विभाग के निदेशक की जांच की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे अल्मोड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती ने 13 दिन बाद आमरण अनशन स्थगित कर दिया है।
यह पूरी जानकारी देते हुए करगेती ने बताया कि प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान विभाग के निदेशक डा० हरमिन्दर सिंह बावेजा के खिलाफ की गई शिकायतों में सचिव कृषि वी. बी.आर.सी पुरुषोत्तम को अनियमितताओं की जांच के लिए जाँच अधिकारी नामित कर 15 दिन के अन्दर जाँच आख्या सहित पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
इसके बाद उन्होंने अपना सत्याग्रह स्थगित कर दिया उन्होंने कहा कि उद्यान मंत्री ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के उपरांत ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।