दीपा कड़ाकोटी बनी पंचवाटिका स्वायत्त सहकारिता की अध्यक्ष, पिछले वर्ष सहकारिता को हुआ एक लाख 30 हजार का शुद्ध लाभ

अल्मोड़ा। एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना की तकनीकी एजेंसी आईएफएफडीसी के द्वारा गठित पंचवाटिका स्वायत्त सहकारिता सिनोड़ा की चतुर्थ वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया।…

a1 1

अल्मोड़ा। एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना की तकनीकी एजेंसी आईएफएफडीसी के द्वारा गठित पंचवाटिका स्वायत्त सहकारिता सिनोड़ा की चतुर्थ वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता तारा देवी ने की।

a2 2

देव भूमि पब्लिक स्कूल भतरौंजखान के सभागार में आयोजित सभा में सहकारिता के द्वारा वर्ष 2018-19 में किये कार्यो एवं लेखा—जोखा शेयर होल्डर सदस्यों के सम्मुख रखा गया। इस दौरान सभा में मौजूद सदस्यों को स्वायत्त स​हकारिता सिनोड़ा की आगामी कार्ययोजना के बारे में अवगत बताया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले उत्पादक समूह के सदस्यों, किसानों तथा स्टाफ के कई सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सहकारिता की अध्यक्ष तारा देवी ने अपने संबोधन में बताया कि सहकारिता द्वारा विगत वर्ष 7 लाख 95 हजार 500 का व्यवसाय किया गया। जिसमें सहकारिता द्वारा 1 लाख 30 हजार का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है। अंत में अध्यक्ष तारा देवी की मौजूदगी में बोर्ड का नया चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें सहकारिता के नए अध्यक्ष के रूप में दीपा कड़ाकोटी को बोर्ड के सदस्यों एवं शेयर होल्डर सदस्यों समूह के सदस्यों के द्वारा सहकारिता का नया अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान कनिष्ठ प्रमुख भिक्यासैंण दीवान सिंह भंडारी, पीतांबर दत्त तिवारी, दर्शन कड़ाकोटी, प्रकाश जोशी, तकनीकी संस्था से परियोजना समन्वयक जयदेव द्विवेदी, संदीप द्विवेदी, सहकारिता समन्वयक महेंद्र बिष्ट, यशोधरा बिष्ट, आजीविका समन्वयक नवीन कुमार द्विवेदी, सुरेंद्र त्रिपाठी, रविन्द्र गोस्वामी, सूरजपाल सिंह, धर्मेन्द्र सविता, हिमांशु रावत, नवीन रावत, भावना पंत आदि मौजूद रहे।