धौलादेवी के कलौटा बीडीसी क्षेत्र से दीपा देवी 284 मतों से जीती

धौलादेवी के कलौटा बीडीसी क्षेत्र से दीपा देवी 284 मतों से जीती

deepa bhatt

अल्मोड़ा। धौलादेवी ब्लॉक के कलौटा बीडीसी क्षेत्र से दीपा देवी ने 284 मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने अपने एकमात्र निकटतम प्रतिद्वंदी दीपिका भट्ट को 284 मतों से हराया। दीपा देवी को 611 मत मिले जबकि दीपिका भट्ट को 327 मत हासिल हुए। दीपा देवी को विजयी घोषित किया गया। दीपा ने शुरूआत से ही अजेय बढ़त बना ली थी जो परिणाम घोषित होने तक जारी रही।