रानीखेत- दीप भगत बने कार्यकारी जिलाध्यक्ष, भाजपाइयों ने मिष्ठान वितरण कर व्यक्त की खुशी

रानीखेत: भाजपा प्रांतीय संगठन द्वारा वरिष्ठ कार्यकर्ता दीप भगत को रानीखेत जनपद का कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।…

deep-bhagat-appointed-as-executive-district-president

रानीखेत: भाजपा प्रांतीय संगठन द्वारा वरिष्ठ कार्यकर्ता दीप भगत को रानीखेत जनपद का कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इस मौके पर रानीखेत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक कार्यक्रम आयोजित कर नवनियुक्त कार्यकारी जिलाध्यक्ष दीप भगत का स्वागत किया और मिष्ठान वितरण कर अपनी खुशी जाहिर की।


कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि दीप भगत के नेतृत्व में पार्टी को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। वक्ताओं ने यह भी उम्मीद जताई कि उनके अनुभव और नेतृत्व से संगठन और अधिक प्रभावी होगा।


दीप भगत ने प्रांतीय संगठन के प्रति जताया आभार
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने प्रांतीय संगठन का आभार व्यक्त करते हुए इसे एक बेहतरीन निर्णय बताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी सौंपकर संगठन ने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है।


इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, महामंत्री उमेश पंत, रोहित शर्मा, नवल पांडे, मदन कुवार्बी, प्रकाश नेगी, हर्ष पंत, दर्शन महरा, शीला अधिकारी सहित कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।