कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में आयोजित हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम 2023

भीमताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी परिसर भीमताल में नवागंतुक छात्रों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि…

IMG 20230811 082925

भीमताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी परिसर भीमताल में नवागंतुक छात्रों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल प्रो० दीवान सिंह रावत तथा मुख्य वन संरक्षक नैनीताल बिजुलाल ने द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान कुलपति ने नवागंतुक छात्रों से अच्छी किताबों से दोस्ती करने, अपने लक्ष्य को निर्धारित करने आदि पर चर्चा की। मुख्य वन संरक्षक बिजुलाल ने छात्रों को छात्र जीवन में विभिन्न कार्यकलापों में भाग लेने की प्रेरणा दी।

वहीं प्रोफेसर एलo एमo जोशी, निदेशक ने सभी का परिसर में स्वागत किया। प्रोफ़ेसर संजय पंत, सयोजक एनo ईo पीo ने राष्ट्रिय शिक्षा नीति के मूल घटकों पर प्रकाश डाला। डॉक्टर अशोक कुमार उप परीक्षा नियंत्रक नवागंतुक छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परीक्षा प्रणाली की विषय पर प्रकाश डाला । प्रोफेसर नीता शर्मा, मुख्य कुलानूशासक ने परिचय पत्र एवं अनुशासन के संदर्भ में जानकारी दी।
प्रोफेसर एलo एसo लोधियाल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने छात्र कल्याण, शुल्क मुक्ति, छात्रवृत्ति एवं छात्रावास संबंधी जानकारी दी। प्रोफेसर एल एम तिवारी, निदेशक शोध एवं प्रसार द्वारा छात्रों को हौसले के साथ आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

डॉक्टर सीमा चौहान विभागाध्यक्ष योग विभाग द्वारा भावात्मक नियंत्रण को योग द्वारा प्राप्त करने के मंत्र बत बताएं। डॉ संतोष कुमार विभागध्यक्ष क्रीडा विभाग परिसर में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। डा रितेश शाह लेफिनेंट नवेल विंग ने छात्र को नेवल विंग की जानकारी दी। प्रोफेसर एचo सीo एसo बिष्ट मेजर आर्मी विंग ने छात्र को एन सी सी की जानकारी दी ।
डाo सरोज पालीवाल ने छात्रों को प्रेरित किया।

बताया गया कि इस दौरान नवागंतुक छात्र के लिए क्विज तथा भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं मे संजना, गार्गी त्यागी, नमृता, प्रियंका, गौरव, शोहा, मोहित, योगिता, शुभम, लता, अश्विन, आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ दीपाक्षी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रोफेसर सुषमा टम्टा, प्रो नीलू लोधियल,प्रोo गीता तिवारी, डॉ दीपिका पंत, डॉ निधि वर्मा, डॉ दीपाक्षी जोशी, डॉ नन्दन मेहरा, डा हेम जोशी , डा हर्ष चौहान, कुजिका, वसुन्धरा, गीतांजलि, स्वाति, नेहा, रचना, इंदर सिंह रौतेला, आदि ने सहयोग दिया।