नैनीताल—हल्द्धानी राजमार्ग में ​सड़ी गली अवस्था में पड़ा मिला शव

नैनीताल। नैनीताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़ी गली अवस्था में एक शव मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पहुँची ज्योलीकोट पुलिस ने शव…

news

नैनीताल। नैनीताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़ी गली अवस्था में एक शव मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पहुँची ज्योलीकोट पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग आम पड़ाव के समीप मटियाल तोक के पास एक शव बरामद हुआ। शव काफी सड़ गल गया था। शव की शिनाख्त फरीदाबाद हरियाणा निवासी 35 वर्षीय नगेंद्र चौधरी पुत्र रणजीत चौधरी के रूप में की गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कपड़े का बड़ा एक्सपोर्टर था। 30 मई को हरियाणा में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने लोकेशन के आधार पर परिजनों के साथ उसकी तलाश शुरू कर दी थी। खोजबीन के लिए हरियाणा पुलिस नैनीताल पहुंची और ज्योलिकोट पुलिस की सहायता से पुलिस ने सड़क किनारे सड़ी गली लाश देखी।


ज्योलिकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही मृतक की पत्नी व अन्य परिजनो को भी सूचित कर दिया है। बताया कि मौत के असल कारणों का पता नही चल पाया है,हरियाणा पुलिस द्वारा ही मृतक के मौत के कारणों की जांच की जाएगी।