देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ का ऐलान— अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे,आरक्षण के आंदोलन में एससी एसटी संघ के साथ होने की बात निराधार

Declubation of Devbhoomi Uttarakhand Safai Karamchar Sangh- will fight its own battle, it is baseless to be with SC ST Union in reservation movement

अल्मोड़ा। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने साफ किया है कि संगठन अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा। और किसी भी संगठन द्वारा खुद को समर्थन देने की बात निराधार है।

जारी बयान में उन्होंने कहा कि इस प्रकार की भ्रामक सूचना चिंतनीय है। कहा कि बाल्मिकी समाज के सफाई कर्मचारियों की समस्याएं पूरे भारत वर्ष में आजादी के बाद भी ज्यों की त्यों है। कहा कि कथित संगठन ने सफाई कर्मचारियों के आन्दोलन में कभी साथ नहीं देते और नाहि कभी देंगे । आरक्षण का लाभ भी कतिपय लोग ही उठा रहे हैं बाल्मिकी समाज का नम्बर कहा आता है।

कहा कि कर्मचारीयों की समस्याओं पर फोकस करें नाकि अन्य आन्दोलन में कूदें ।सगठन ने पंजाब की तर्ज पर बाल्मिकी समाज के लिए अलग से आरक्षण की मांग करने की बात भी कही।