वजन बनाए रखने की जिम्मेदारी खिलाड़ी की, विनेश फोगाट मामले पर आया फैसला

दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट अंतिम पायदान पर आयोग घोषित कर दी गई थी। इसके खिलाफ विनेश ने खेल पंचाट (सीएएस)…

दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट अंतिम पायदान पर आयोग घोषित कर दी गई थी। इसके खिलाफ विनेश ने खेल पंचाट (सीएएस) में संयुक्त रजत पदक देने की अपील की थी, जिसे सीएएस ने खारिज कर दिया है। मामले पर कोर्ट का कहना है कि वजन बनाए रखने की जिम्मेदारी खिलाड़ी की होती है। इस तरह के मामले में किसी भी परिस्थिति में कोई अपवाद प्रदान नहीं किया जा सकता है।

बताते चलें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला 50 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट जगह बनाई थी, लेकिन स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले ही उनका वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक आया था। इसकी वजह से उन्हें अयोग्य करार दिया गया।