अल्मोड़ा। एक ओर जहां कोरोना संकमण को रोकने का प्रयास जारी हैं वहीं दूसरी ओर सावधानियों के साथ जिन्दगी दोबारा पटरी पर लौटने लगी है। इसी क्रम में आज दशहरा (Dashara) महोत्सव समिति अल्मोड़ा और जिला प्रशासन के बीच बैठक आयोजित हुई।
बैठक के बाद समिति पदाधिकारियों एवं प्रशासन की सहमति से निर्णय लिया गया कि अल्मोड़ा मे इस बार का दशहरा (Dashara) बहुत सादगी से मनाया जायेगा।
High Court Breaking— अल्मोड़ा (Almora) के सिविल जज सीनियर डिवीजन सस्पेंड
यह निर्णय हुआ कि सिर्फ दशहरा (Dashara) एक पुतला (रावण) बनाया जायेगा जिसका दहन होटल शिखर, नगर पालिका पार्किंग के समीप होगा। रामलीला सिर्फ वर्चुअल तरीको मे ही दिखाई जायेगी। दुर्गा माता पंडाल बनाए जाएंगे लेकिन जगराता और भागवत कथाये पंडालों मे नहीं की जाएगी।
माता की मूर्ति के विर्सजन मे एक दुर्गा समिति से सिर्फ 10 लोगो की प्रतिभाग की अनुमति प्रशासन द्वारा दी जाएगी।