केदारनाथ और केदारघाटी को जोड़ने वाली पुरानी सुरंग के बाहरी तरफ आया मलबा, यातायात बाधित

केदारनाथ एवं केदारघाटी को जोड़ने वाली पुरानी सुरंग के बाहरी तरफ भूस्खलन हो गया। जिसके चलते यहां का यातायात ठप हो गया। बीते देर रात्रि…

Debris fell on the outside of the old tunnel connecting Kedarnath and Kedarghati, traffic disrupted

केदारनाथ एवं केदारघाटी को जोड़ने वाली पुरानी सुरंग के बाहरी तरफ भूस्खलन हो गया। जिसके चलते यहां का यातायात ठप हो गया।

बीते देर रात्रि से हो रही बारिश के चलते संगम बाजार की तरफ सुरंग के ऊपरी वाले हिस्से से मलबा और पत्थर गिरे, जिस कारण यातायात बाधित रहा। यात्रियों के वाहनों को बाईपास से भेजा जा रहा है।