केदारनाथ मार्ग पर पहाड़ी से गिरा मलवा, पति पत्नी आए चपेट में, गंभीर रूप से घायल

केदारनाथ पैदल मार्ग पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां भीमबली के समीप दोपहर को पहाड़ी से अचानक मलबा और बोल्डर गिर गए।…

Debris fell from the hill on Kedarnath road, husband and wife got trapped, seriously injured

केदारनाथ पैदल मार्ग पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां भीमबली के समीप दोपहर को पहाड़ी से अचानक मलबा और बोल्डर गिर गए। पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आने से अस्थायी दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं दुकान चलाने वाले दंपति भी इस हादसे की चपेट में आ गए और घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई है। केदारनाथ पैदल मार्ग के भीमबली के पास बनाये जा रहे नये पैदल मार्ग से अचानक भरभराकर मलबा और बोल्डर दुकान के ऊपर गिर गया और दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं दुकान के मालिक राकेश कुमार पुत्र मंगलराम निवासी ग्राम परकंडी थाना ऊखीमठ उम्र 47 वर्ष और उनकी पत्नी प्रभा देवी पत्नी राकेश कुमार उम्र 38 वर्ष मलबे में दब गए।

सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को मलबे से बाहर निकाला गया। जिसके उपचार को लेकर भीमबली ले जाया गया। वही महिला की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया जबकि राकेश के पैर में चोट लगी है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग भीमबली के पास नया रास्ता बनाया जा रहा है। यहां पर अस्थाई रोजगार खोले बैठे राकेश कुमार की दुकान के ऊपर मलबा और बोल्डर गिरने से पति-पत्नी चपेट में आ गए। समय से दोनों का रेस्क्यू किया गया। गंभीर घायल प्रभा देवी को हॉयर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि राकेश कुमार का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।