भवाली अल्मोड़ा हाइवे पर पहाड़ी से गिरा मलवा, ट्रक फसने से यात्री परेशान

गरमपानी नैनीताल स्थित भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में क्वारब पुल के पास की अति संवेदनशील पहाड़ी से भर भराकर भारी मलबा पत्थर गिर गए। इस दौरान…

Debris fell from the hill on Bhawali Almora Highway, passengers troubled due to truck getting stuck

गरमपानी नैनीताल स्थित भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में क्वारब पुल के पास की अति संवेदनशील पहाड़ी से भर भराकर भारी मलबा पत्थर गिर गए। इस दौरान बागेश्वर से हल्द्वानी की तरफ खड़िया लेकर जा रहा कैंटर खाई की ओर लटक गया।

सड़क में यातायात ठप होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। यात्री और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

खैरना पुलिस ने सड़क बंद होने पर अल्मोड़ा की तरफ जाने वाले वाहनों को बाया रानीखेत की तरफ भेजा, जिस कारण यात्रियों को 50 किमी अतिरिक्त सफर करना पड़ा। सुबह साढ़े नौ बजे सड़क नहीं खुलने से वाहन चालक और यात्री सड़क खुलने का इंतजार कर रहे।