Almora Breaking-सल्ट हादसे में मृतकों की संख्या 20 पहुंची

अल्मोड़ा: तहसील सल्ट के कुपी मोटर मार्ग पर हुए दर्दनाक बस हादसे में 20 यात्रियों की मौत हो गई है। जिला आपदा अधिकारी ने बताया…

breaking news

अल्मोड़ा: तहसील सल्ट के कुपी मोटर मार्ग पर हुए दर्दनाक बस हादसे में 20 यात्रियों की मौत हो गई है। जिला आपदा अधिकारी ने बताया कि गोलिखाल क्षेत्र से रामनगर जा रही गढ़वाल मोटर्स आनर्स यूनियन की बस संख्या बस नंबर UK 12 PA -0061,कूपी क्षेत्र के पास खाई में गिर गई।


दुर्घटना के तुरंत बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। थाना सल्ट, फायर स्टेशन रानीखेत, तहसीलदार सल्ट, राजस्व उप निरीक्षक देवायल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। बताया जा रहा है कि अब तक 20 शव बरामद किए जा चुके हैं।


मौके पर नैनीताल पुलिस की टीम भी मौजूद है, जो राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।