death of tv actor sameer sharma
44 वर्षीय बॉलीवुड एक्टर (actor) और मॉडल समीर शर्मा की आज मौत हो गई। समीर शर्मा का शव मुंबई के मलाड में स्थित उनके घर पर पंखे से लटका मिला हालाँकि सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है। इस मौत के मामले में पुलिस को खुदकुशी का शक है। पुलिस ने बताया कि समीर फ़रवरी 2020 से अपने फ़्लैट में अकेले ही रह रहे थे।
बताते चले कि समीर शर्मा कई टीवी शोज में काम कर चुके थे, जिनमें- ये रिश्ते हैं प्यार के, कहानी घर घर की, लेफ्ट राइट लेफ्ट, ज्योति, गीत हुई सबसे पराई, दिल क्या चाहता है, वीरानगली, वो रहने वाली महलों की, आयुष्मान भव, इस प्यार को क्या नाम दूं, एक बार फिर, भूतू आदि शामिल थे।