Death of one in a road accident
चंपावत, 07 अगस्त 2020 चंपावत जिले के मंच—तामली मोटर मार्ग में एक अल्टो कार गुरुवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त (road accident) हो गई.
हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना (road accident) बीती रात करीब 9 बजे की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक खोकिया भमार निवासी कार चालक राजेंद्र सिंह महर उर्फ राम जाने (28) अपनी अल्टो कार संख्या यूके 03 टीए 1363 से अपने दोस्त कफल्टा निवासी प्रकाश सिंह महर (25) को छोड़ने जा रहा था.
चतुरकोट से पहले कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी(road accident). शुक्रवार सुबह कफल्टा गांव के ग्रामीणों को खाई में गिरी कार दिखाई दी.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेसक्यू कर ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक प्रकाश सिंह की मौत हो चुकी थी. घायल राजेंद्र सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है. इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
सुनसान जगह होने के चलते हादसे (road accident) की किसी को भनक तक नहीं लगी. चालक राजेंद्र सिंह रातभर खाई में तड़पता रहा. चिकित्सकों ने बताया की उसके सिर, पीठ व पांव में चोटें आई है.
अपडेट खबरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे