वृद्धा की संदिग्ध हालात में मौत : पति ने जताई हत्या की आशंका

टनकपुर। बुधवार को वृद्वा की संदिग्ध हालत में हुई मौत का मामला नही सुलझ सका है। बताते चले कि बुधवार को घसियारा मंडी निवासी सावित्री…

टनकपुर। बुधवार को वृद्वा की संदिग्ध हालत में हुई मौत का मामला नही सुलझ सका है। बताते चले कि बुधवार को घसियारा मंडी निवासी सावित्री देवी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। उनके पति बाबूराम शर्मा किसी काम से बैंक गये थे। लौटने पर उनकी पत्नी घर में मृत पाई गई। मृतका की आयु 66 वर्ष बताई जा रही है।

https://uttranews.com/2018/09/23/chaukniye-nahi-yah-highway-hai-janab/

इस मामले में मृतका के पति ने अपनी पत्नी सावित्री देवी की हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 10-7-19 को घसियारा मंडी, टनकपुर निवासी सावित्री देवी उम्र 66 वर्ष पत्नी बाबूराम शर्मा की अज्ञात कारणों से मृत्यु हो गयी है। पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। जांच अधिकारी एस आई नीशू गौतम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतका के पति बाबूलाल शर्मा ने अपनी पत्नी की हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

https://uttranews.com/2019/07/07/pakki-sadak-ke-intzar-me-gramin/