Death of army soldier who came home on leave
अल्मोड़ा/सोमेश्वर, 08 अप्रैल 2022- अवकाश में घर आए असम राइफल के जवान की मौत हो गई(Death of army soldier)।
वह अल्मोड़ा सीमा से लगे बागेश्वर के जांठा गांव के निवासी थे। परिजन आनन-फानन में उन्हें पीएचसी ताकुला ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
बागेश्वर जिले के ग्राम पंचायत जांठा निवासी दरबान सिंह पुत्र कुशाल सिंह उम्र 54 वर्ष घर अवकाश में आए थे। शुक्रवार को वह अपने घर में अचानक बेहोश हो गए। परिजन आनन-फानन में उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी ताकुला ले गए। जहां तैनात डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया(Death of army soldier)।
बताया जा रहा है कि ह्रदय गति रुक जाने से उनकी मौत हो गई। दरबान सिंह 8वीं बटालियन असम राइफल में सेवारत और वर्तमान में वह मिजोरम में कार्यरत थे। उनके आकस्मिक देहांत से घर में कोहराम मचा हुआ है। मामले की जानकारी पुलिस चौकी ताकुला में दी गई। पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।