अल्मोड़ा ब्रेकिंग: पहाड़ी से गिरी किशोरी, मौत(death)… घर में मचा कोहराम

death

Almora breaking: teenager falls from the hill, death … there is chaos in the house

अल्मोड़ा, 01 अगस्त 2020
पशुओं के लिए चारा काटने जंगल गयी एक किशोरी की पहाड़ी से गिरने से मौत हो गयी.

पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस दुख़द घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुवा है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ लमगड़ा विकासखण्ड के ग्राम कलटानी के देवनाला तोक निवासी ललित राम की 16 वर्षीय बेटी हिमांशी आर्या शनिवार दोपहर अपने ताई के साथ मवेशियों के लिए चारा काटने जंगल गयी थी.
बारिश से फिसलन होने के चलते चारा काटने के दौरान हिमांशी का पैर फिसल पड़ा और वह पहाड़ी से नीचे गिर पड़ी.
साथ में गयी ताई ने पूर्व प्रधान चन्दन सिंह की मोबाइल से कॉल कर परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौके पर घटनास्थल पहुंचे परिजन व ग्रामीण घायल किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लमगड़ा ले गए.


किशोरी की हालात गंभीर होने के चलते चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.
परिजन किशोरी को लेकर अल्मोड़ा जिला अस्पताल के लिए रवाना हुवे. लेकिन उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही आधे रास्ते में दम तोड़ दि
या.
जिला अस्पताल लाने पर चिकित्सको ने किशोरी को मृत(death) घोषित कर दिया.

बेटी की मौत death के बाद पिता फूट फूट के रोये


हिमांशी के 2 भाई है. जिसमे एक छोटा और एक बड़ा भाई है. वह उनकी इकलौती बहन थी. इधर बेटी की मौत के बाद पिता ललित राम अस्पताल में फूट फूट कर रोते रहे. वह गाँव में ही मजदूरी मेहनत कर परिवार का भरण पोषण करता है. बेटी की असमय मौत से उसकी माँ और भाइयो का भी रो रो कर बुरा हाल है.

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा death


किशोरी की मौत की सूचना के बाद एसआई सुनीता कुंवर अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुँची. एसआई कुंवर ने बताया की पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.