Journalist Danish Khan dies, wave of grief among journalists
हल्द्वानी, 12जून— हल्द्वानी निवासी पत्रकार दानिश खान का निधन (death)हो गया है. गुरूवार की रात हृदयघात के चलते उनका निधन हो गया.
घटना के बाद पत्रकारों में शोक की लहर है. वह 46 साल के थे. दानिश एक कलमकार के इतर सामाजिक सरोकारों और पत्रकारों की समस्या के लिए लगातार संघर्षरत रहते थे.
गुरूवार को अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हुआ उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया लेकिन वहां उनकी मौत हो गई.उनके भाई मोहम्मद खालिद खान भी पत्रकार(छायाकार) हैं.
दानिश वर्तमान में श्रमजीव पत्रकार यूनियन नैनीताल के जिलाध्यक्ष थे.इस घटना के बाद प्रदेश के तमाम पत्रकारों ने गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उनके दो बच्चे हैं 17 साज की पुत्री और 15 साल के बच्चे सहित परिवार को वह रोता बिलखता छोड़ गए हैं.
उत्तरा न्यूज भी इस दुख की घड़ी में अपनी ओर से गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त करता है.
इधर अल्मोड़ा में भी पत्रकारों ने एक शोक सभा की और दिवंगत पत्रकार के आत्मा की शांती की कामना की.
शोक सभा में पत्रकार प्रकाश पांडे, हरीश भंडारी,निर्मल उप्रेती, किशन जोशी,प्रमोद जोशी, नवीन उपाध्याय आदि पत्रकार मौजूद थे. जिले के समस्त पत्रकारों ने भी अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं.