पति की कोरोना से हुई मौत(Death due to corona),डिप्रेशन में पत्नी ने 3 बच्चों सहित खाया जहर

death due to corona

Husban death due to corona, wife ate 3 children with poison in depression

हल्द्वानी, 04 अगस्त 2020- हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र के मल्ला ब्यूरा खाम में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ विषाक्त पदार्थ खा लिया.Death due to corona

बताया जा रहा है कि महिला के पति की कोरोना से मौत(Death due to corona,) हो गई थी इसके बाद डिप्रेशन आई महिला ने खुद और अपने तीन बच्चों के साथ जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया.

इस घटना की खबर मिलने के बाद ही इलाके में हड़कंप मच गया आनन-फानन में परिवार के चारों सदस्यों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक महिला का 50 वर्षीय पति कोरोनावायरस कोविड-19 पॉजिटिव आया था जिसके बाद उनकी मौत Death due to corona हो गई थी इस घटना के बाद डिप्रेशन माई महिला ने अपने परिवार के तीनों बच्चों सहित खुद भी विषाक्त पदार्थ खा लिया.

बेस अस्पताल में सभी का उपचार चल रहा है और अस्पताल प्रशासन सभी के कोविड-19 टेस्ट भी करेगा वहीं पुलिस के मुताबिक महिला ने डिप्रेशन में आकर यह कदम उठाया है.


पुलिस का भी कहना है कि एसएसपी सुनील महिला के पति की मौत हो चुकी है लिहाजा महिला ने डिप्रेशन में यह कदम उठाया है.