ब्रेकिंग- उत्तराखंड के लाल, शहीद जवान राजेन्द्र सिंह (rajendra singh) का शव 7 माह बाद बरामद

death body recovered of armyman rajendra singh देहरादून। उत्तराखंड के शहीद जवान राजेन्द्र सिंह (rajendra singh) का शव 7 माह बाद बरामद कर लिया गया…

rajendra singh

death body recovered of armyman rajendra singh

देहरादून। उत्तराखंड के शहीद जवान राजेन्द्र सिंह (rajendra singh) का शव 7 माह बाद बरामद कर लिया गया है। बताते चलें कि बीती 8 जनवरी 2020 को नियंत्रण रेखा पर गश्त के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद से राजेन्द्र सिंह लापता चल रहे थे।

शहीद का पार्थिव शरीर सेना के विशेष विमान से सुबह चंडीगढ़ से दिल्ली होते हुए आज शाम तक देहरादून पहुँचेगा। जानकारी के अनुसार कल 17 अगस्त को हरिद्वार में पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

शव न मिलने के कारण लापता जवान को मई 2020 में सेना ने ‘बैटल केजुअल्टी’ घोषित कर दिया था।