गुलदार का शव मिला, संघर्ष में मौत की आशंका

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के नजदीक हुड़ेती और सुकौली क्षेत्र के बीच शनिवार सुबह एक गुलदार का शव बरामद हुआ। सूचना पर वन विभाग के…

news

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के नजदीक हुड़ेती और सुकौली क्षेत्र के बीच शनिवार सुबह एक गुलदार का शव बरामद हुआ। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।

वन क्षेत्राधिकारी डी जोशी ने बताया कि बरामद शव नर गुलदार का है और उसकी उम्र करीब दो वर्ष है। उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया आपसी संघर्ष में गुलदार के मारे जाने की संभावना है। फिलहाल शव को नष्ट कर दिया गया है। उधर पिथौरागढ़ के ही पुनेड़ी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार गुलदार दिखाई देने से दहशत है। क्षेत्रवासी वन विभाग से इलाके में गश्त और पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं।