उत्तराखंड ब्रेकिंग- जंगल में मिला लापता गर्भवती महिला का कंकाल, पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून। उत्तराखंड से एक और दुखद खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार कुछ दिन पूर्व से लापता विवाहिता गर्भवती महिला का कंकाल जंगल से…

breaking

देहरादून। उत्तराखंड से एक और दुखद खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार कुछ दिन पूर्व से लापता विवाहिता गर्भवती महिला का कंकाल जंगल से बरामद किया गया है। मृतका सरस्वती देवी (27) के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल मेें जुट गई है।

जानकारी के अनुसार टिहरी के थौलधार ब्लॉक के नगुण पट्टी के जामणी गांव से लापता चल रही एक विवाहिता का कंकाल 50 दिन बाद गांव के समीप जंगल में झाड़ियों के बीच मिला। मायके पक्ष के लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

मृतका के पिता विजयपाल ने बताया कि उनकी बेटी तीन-चार माह की गर्भवती थी। वह 9 जुलाई को ससुराल से नाराज होकर मायके आई थी। समझा बुझाकर उसे 24 जुलाई को पुनः ससुराल भेज दिया था। बताया कि बेटी की शादी अक्तूबर 2019 में हुई थी तभी से उसका पति और सास, ससुर, जेठ और जेठानी दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।