Pithoragarh- व्यापारी नेता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट छोड़ा

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त मंत्री हरिओम धामी ने रविवार रात व्यापार भवन में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। व्यापारी नेता धामी…

IMG 20221121 184139

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त मंत्री हरिओम धामी ने रविवार रात व्यापार भवन में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। व्यापारी नेता धामी एक सुसाइड नोट भी छोड़ गए हैं, जो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने व्यापार में गिरावट और लोन की समस्या आदि से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात लिखी है। इस घटना के शोक में व्यापार मंडल पिथौरागढ़ ने सोमवार को अपनी दुकानें बंद रखीं।

मृतक हरिओम धामी जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के गांधी चौक क्षेत्र में दुकान चलाते थे। बताया जा रहा है कि बीते रविवार की रात लगभग 10 बजे वह गांधी चौक के पास स्थित व्यापार भवन पहुंचे और जहर खा लिया। इस दौरान आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक व्यापारी नेता के परिवार में पत्नी और एक बच्चे सहित माता – पिता और एक भाई है। घटना से परिवार गहरे सदमे में है।

इधर इस घटना से नगर के व्यापारी सकते में हैं। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष तपन रावत ने कहा कि संगठन के संयुक्त सचिव हरिओम धामी के आकस्मिक निधन पर सोमवार को जिला मुख्यालय का बाजार शोक में बंद रखा गया। वहीं कोतवाली प्रभारी पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पांडे ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एक सुसाइड नोट बरामद किया है। मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद ही आगे की कार्यवाही होगी।