थल में पुलिस कर्मियों पर किया जानलेवा हमला, दो घायल

पिथौरागढ़। सरकारी कार्य में बाधा डालकर पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौज और जानलेवा हमला कर जान से मारने की धमकी देने के आरोपित को थाना…

news

पिथौरागढ़। सरकारी कार्य में बाधा डालकर पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौज और जानलेवा हमला कर जान से मारने की धमकी देने के आरोपित को थाना थल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस हमले में दो पुलिस कर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया।


पुलिस के अनुसार विगत 9 जुलाई को शिकायतकर्ता विजय कुमार की मौखिक सूचना पर आरक्षी हरीश राम वर्मा और आरक्षी गणेश राम शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा आरोपी किशन सिंह भैसोड़ा पुत्र स्व कुँवर सिंह, निवासी बलतिर, थाना थल को समझाने बुझाने के लिए मुवानी तिराहा थल पहुंचे।


आरोप है कि इस दौरान आरोपित किशन सिंह भैसोड़ा जिसकी मुवानी तिराहा रामगंगा पुल के पास सड़क किनारे किराने की दुकान है, अपनी दुकान से बाहर आकर पुलिस कर्मियों व शिकायतकर्ता विजय कुमार को देखकर भड़क गया और होकर गाली गलौज करने लगा।


पुलिस टीम ने किशन सिंह को समझाने- बुझाने व शिकायतकर्ता के साथ हुए विवाद के संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया। किशन सिंह भैसोड़ा द्वारा पुलिस कर्मियों को जान से मारने की धमकी देते हुए लकड़ी की फंटी से उन पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे दोनों पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से चोटिल हो गये।


पुलिस कर्मियों के सूचित करने पर थानाध्यक्ष थल हीरा सिंह डांगी टीम के साथ तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपित किशन सिंह भैसोड़ा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 332, 353, 307, 504, 506 में मुकदमा कर लिया। वहीं घायल पुलिस कर्मियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने कांस्टेबल गणेश राम को काफी चोट देखते हुए 108 से जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ रेफर कर दिया। आरोपित किशन सिंह का भी चिकित्सीय परीक्षण कराया गया, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया।