Ahmedabad Shocker: अहमदाबाद के निकल में देवी डोसा पैलेस रेस्टोरेंट में खाना खाने आए एक युवक ने सांभर में मरा हुआ चूहा देखा। इसके बाद पूरे रेस्टोरेंट में सनसनी फैल गई। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी सामने आ रहा है।
इस घटना के बाद रेस्टोरेंट के मालिक अल्पेश केवड़िया ने ग्राहक को पैसे लौटाने और दूसरा खाना देने की पेशकश भी की लेकिन ग्राहक ने एक नहीं सुनी और इसकी शिकायत भी कर दी।
इसके बाद अहमदाबाद नगर निगम (AMC) के स्वास्थ्य विभाग ने गंभीर स्वास्थ्य और स्वच्छता उल्लंघनों का हवाला देते हुए रेस्टोरेंट को सील कर दिया। आज के दौरान रेस्टोरेंट रसोई पूरी तरह से खुली पाई गई जिससे जानवरों का प्रवेश करना और खाद्य सुरक्षा मानकों से समझौता करने के सबूत भी मिले।
इसके चलते अधिकारियों ने भोजन को असुरक्षित भी माना और इस पर कार्रवाई शुरू कर दी। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने व्यवसाय संचालक से अपने ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया है।