अहमदाबाद के देवी डोसा पैलेस रेस्टोरेंट के सांभर में निकला मरा हुआ चूहा, रेस्टोरेंट हुआ सील

Ahmedabad Shocker: अहमदाबाद के निकल में देवी डोसा पैलेस रेस्टोरेंट में खाना खाने आए एक युवक ने सांभर में मरा हुआ चूहा देखा। इसके बाद…

Ahmedabad Shocker: अहमदाबाद के निकल में देवी डोसा पैलेस रेस्टोरेंट में खाना खाने आए एक युवक ने सांभर में मरा हुआ चूहा देखा। इसके बाद पूरे रेस्टोरेंट में सनसनी फैल गई। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी सामने आ रहा है।

n6186956861718957233956933c11718f78a1abc6662f60e2f5c899a84b91c8ad080a2f3641b108ef4fea31


इस घटना के बाद रेस्टोरेंट के मालिक अल्पेश केवड़िया ने ग्राहक को पैसे लौटाने और दूसरा खाना देने की पेशकश भी की लेकिन ग्राहक ने एक नहीं सुनी और इसकी शिकायत भी कर दी।

इसके बाद अहमदाबाद नगर निगम (AMC) के स्वास्थ्य विभाग ने गंभीर स्वास्थ्य और स्वच्छता उल्लंघनों का हवाला देते हुए रेस्टोरेंट को सील कर दिया। आज के दौरान रेस्टोरेंट रसोई पूरी तरह से खुली पाई गई जिससे जानवरों का प्रवेश करना और खाद्य सुरक्षा मानकों से समझौता करने के सबूत भी मिले।

इसके चलते अधिकारियों ने भोजन को असुरक्षित भी माना और इस पर कार्रवाई शुरू कर दी। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने व्यवसाय संचालक से अपने ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया है।