ब्रेकिंग न्यूज़- ऋषिकेश से अंकिता का शव बरामद, जांच के लिए एसआईटी गठित

ऋषिकेश। ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार ऋषिकेश के चिल्ला पावर हाउस के समीप से अंकिता का शव बरामद कर लिया…

News

ऋषिकेश। ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार ऋषिकेश के चिल्ला पावर हाउस के समीप से अंकिता का शव बरामद कर लिया गया है। एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद यह कार्रवाई पूरी की है। अंकिता के भाई और पिता ने शव की पुष्टि भी कर दी है। शव को पुलिस प्रशासन द्वारा पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। बताते चलें कि अंकिता 18 सितंबर से लापता थी।

मामले को देखते हुए प्रशासन द्वारा उपमहानिरीक्षक पी रेणुका देवी के नेतृत्व में एसआईटी गठित करते हुए मामले की तेज गति से जांच की जा रही है। वही मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की ओर से बयान जारी किए जा रहे है। उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में अंकिता मर्डर केस पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं।