update- पिथौरागढ़ कार हादसे में लापता तीसरे युवक का शव मिला

पिथौरागढ़। घाट-पिथौरागढ़ आल वैदर रोड पर विगत दिवस हुए हादसे में कार सवार तीसरे युवक शव भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस, एसडीआरएफ, फायर…

News

पिथौरागढ़। घाट-पिथौरागढ़ आल वैदर रोड पर विगत दिवस हुए हादसे में कार सवार तीसरे युवक शव भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस व आईटीबीपी के दल ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मश्ककत के बाद गहरी खाई से शव रेस्क्यू किया गया।

बीते सोमवार को हल्द्वानी से पिथौरागढ़ को आ रही स्विफ्ट कार संख्या- UK05D 5444 गुरना माता मंदिर के समीप लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी । कार में 3 लोग सवार थे, जिसमें 2 व्यक्तियों के शव सोमवार शाम बरामद कर लिए गए। इसमें बीसाबजेड़ निवासी नीरज सिंह सौन पुत्र भूपेन्द्र सिंह सौन उम्र 38 वर्ष तथा धीरज सिंह सौन पुत्र प्रकाश सिंह सौन उम्र 28 वर्ष के शव को रैस्क्यू कर जिला चिकित्सालय भेजा गया, लेकिन रात करीब डेढ़ बजे तक चले रेस्क्यू अभियान के बावजूद तीसरे व्यक्ति का पता नहीं चल पाया।

मंगलवार को लापता व्यक्ति सुरेन्द्र सिंह मेहता पुत्र चन्द्र सिंह मेहता, निवासी घिघरानी, पोस्ट ग्यारहदेवी, पिथौरागढ़ उम्र 34 वर्ष के शव को गहरी खाई से रेस्क्यू कर लिया गया है। सोमवार जिनके शव बरामद हुए वो दोनों चचेरे भाई थे और जिसका शव आज मिला वह उनकी बुआ का लड़का था। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।