गेठिया के जंगल में मिला अज्ञात शव, पहचान की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के पास गेठिया के जंगल में मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।…

IMG 20240424 WA0005

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के पास गेठिया के जंगल में मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की स्थिति इतनी खराब है कि चेहरे की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। ज्योलीकोट पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस शव की पहचान करने और मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

गौरतलब हो, स्थानीय ग्रामीण जंगल में चारा-पत्ती लेने गए थे, तभी उनकी नजर सड़े-गले शव पर पड़ी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना ज्योलीकोट पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, शव की हालत देखकर लगता है कि मौत को 15-20 दिन या उससे भी ज्यादा समय हो गया है। शव बुरी तरह से सड़ चुका है और चेहरा पहचानने लायक नहीं है। अनुमान है कि मृतक की उम्र 35 से 40 साल के बीच रही होगी।

बता दें, पुलिस ने आसपास के थानों से गुमशुदगी के मामलों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है ताकि शव की पहचान हो सके। साथ ही, पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो वे पुलिस से संपर्क करें। पुलिस का कहना है कि लोगों से मिली जानकारी से मामले को सुलझाने में मदद मिल सकती है।