यहां सड़क किनारे मिला शव : मौके पर उमड़ी भीड़

अल्मोड़ा :- हवालबाग ब्लाँक के सोमेश्वर थाना क्षेत्र में सिपनौला के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मच गई, शव सड़क किनारे कलमठ…

IMG 20190418 WA0009
IMG 20190418 WA0009

अल्मोड़ा :- हवालबाग ब्लाँक के सोमेश्वर थाना क्षेत्र में सिपनौला के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मच गई, शव सड़क किनारे कलमठ के पास पड़ा था, स्थानीय पाखुड़ा निवासी सुंदर लाल के रूप में मृतक की शुरुआती शिनाख़्त हुई है, मृतक टेलरिंग का काम करता था, सुबह घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ गई, मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, घटना रात की बताई जा रही है |घटना से परिवार में कोहराम मच गया है, मृतक ही परिवार की आजीविका का सहारा था |