यहां क्षत विक्षत अवस्था में मिला शव, मचा हड़कंप

ज्योलिकोट के मटियाली गधेरे में मिला लापता व्यक्ति का शव – बीती 8 मार्च से था लापता नैनीताल। नैनीताल के ज्योलिकोट क्षेत्र में मटियाली गधेरे…

2024 4image 17 55 2369929261

ज्योलिकोट के मटियाली गधेरे में मिला लापता व्यक्ति का शव – बीती 8 मार्च से था लापता नैनीताल। नैनीताल के ज्योलिकोट क्षेत्र में मटियाली गधेरे से लापता व्यक्ति का सत-विक्षित शव मिलने से हड़कंप मच गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने चोपड़ा गांव के मटियाली गधेरे में शव देखा जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, अग्निशमन और पुलिस की टीम ने ग्रामीणों की मदद से करीब 500 फीट गहरी खाई से व्यक्ति के शव को बाहर निकाला। जानकारी देते हुए एसपी क्राइम हरबंस सिंह ने बताया ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खाई से व्यक्ति के शव को बाहर निकला।

जिसकी पहचान नारायणपुर नेपाल निवासी नवीन औली के रूप में भी जो बीते 8 मार्च से लापता चल रहा था। मौके पर पहुंचे नेपाली मूल के भीम प्रकाश ने मृतक की पहचान अपने भाई नवीन ओली के रूप में की। इस दौरान सीओ सुमित पांडे, तल्लीताल थाने के एसओ रमेश बोहरा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।